अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI
जमशेदपुर: टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से आयोजित इंटर कंपनी वॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। रोमांचक फाइनल में टाटा स्टील की टीम ने टाइटन इंजीनियरिंग को 25/13, 25/15, 25/11 के सीधे सेटों में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में टाटा गम्हरिया की टीम ने टाटा मोटर्स, पुणे को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। टूर्नामेंट में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया, जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
फाइनल के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ वायर एंड रॉड मिल रमेश शंकर ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, टाटा स्टील के स्पोर्ट्स प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
चैंपियनशिप के आयोजन से टाटा स्टील खेल विभाग की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। यह प्रतियोगिता कर्मचारियों के बीच टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
टाटा स्टील के इस आयोजन ने कर्मचारियों को न केवल एक मंच प्रदान किया, बल्कि वॉलीबॉल जैसे खेलों को प्रोत्साहित करने का भी कार्य किया। उम्मीद है कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI