जमशेदपुर : सोमवार शाम लगभग 4:15 बजे चिन्मया विद्यालय से सटे बिरसानगर अंतर्गत भुवनेश्वरी प्लाज़ा बिल्डिंग स्थित एक कोचिंग सेंटर में कथित रूप से फायरिंग के मामले में ताज़ा अपडेट सामने आया है। शिक्षक आकाश कुमार एक अज्ञात घटना में कथित रूप से घायल हो गए। आकाश कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक (City DSP) सुधीर कुमार को बताया कि उनके हाथों में कांच का टुकड़ा उड़कर लगने से चोट आई है। उन्होंने कहा कि उन्हें गोली चलने जैसी कोई आवाज नहीं सुनाई दी, इसलिए वे गोलीबारी की पुष्टि नहीं कर सकते।
यह मामला संदिग्ध बना हुआ है कि क्या यह Firing का मामला है या फिर Air Gun अथवा गुलेल के पत्थर से की गई कोई हरकत है। पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है। हैरानी की बात यह है कि कोचिंग सेंटर के संचालकों द्वारा इस घटना की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी, जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोचिंग के हाउसकीपिंग स्टाफ ने बिखरे हुए कांच की सफाई कर दी थी। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।
टीचर्स डे के दिन बच्चों में हुआ था आपसी विवाद !
जाँच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि शिक्षक दिवस के दिन कुछ छात्रों के बीच DJ बजाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस इस पुराने विवाद को भी इस घटना से जोड़कर देख रही है और हर पहलुओं पर जांच कर रही है। एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि जिस समय यह घटना हुई, लगभग 2-3 मिनट के लिए कोचिंग की बिल्डिंग में पॉवर कट हुई थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह महज एक दुर्घटना है या जानबूझकर असमाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में सनसनी फैलाने का प्रयास है।
अफवाहों से फैला भ्रम !
इस घटना के बाद इलाके में अफवाह फैल गई कि AJSU नेता आकाश सिन्हा के रेस्तरां पर कथित तौर पर गोली चालन हुई है, जिससे बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। हालांकि, बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था और यह अफवाह मात्र थी। घायल शिक्षक का नाम भी आकाश है, जिसको लेकर भ्रम की स्थिति बन गई। बिरसानगर और Telco थाना की पुलिस ने कोचिंग संचालकों, बिल्डिंग के मालिक और वहां उपस्थित लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहन जांच जारी है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI