जमशेदपुर : रविवार को टेल्को मंडल के बूथ संख्या 151 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम टेल्को कॉलोनी के क्रॉस रोड 25 और रोड नंबर 26 के निवासियों के साथ आयोजित हुआ, जहां सभी ने प्रधानमंत्री की प्रेरणादायक बातें सुनीं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जन-भागीदारी की शक्ति को रेखांकित करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सामूहिक भागीदारी दृढ़ संकल्प के साथ मिलती है, तो समाज के लिए अद्भुत परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता का कार्य युगों-युगों तक निरंतर जारी रहना चाहिए, जब तक कि यह हमारे जीवन का स्वभाव न बन जाए।
इसके बाद एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठ अभिभावक तुल्य सदस्य श्री देवेन्द्र सिंह का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला सोशल मीडिया सह संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष अमित सिंह, बूथ प्रवासी सुजीत सिंह सहित मंडल के कई कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI