टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित चौथे इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को टेल्को वॉलीबॉल स्टेडियम में हुआ। यह टूर्नामेंट मजदूर नेता गोपेश्वर लाल दास की जयंती पर आयोजित किया गया। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में शहर की 13 यूनियनों की टीमें भाग ले रही हैं।टूर्नामेंट का उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद को दिनचर्या का हिस्सा बनाना आवश्यक है, खासतौर पर ठंड के मौसम में जब स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्होंने इसे एक सकारात्मक पहल बताते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट पिछले चार वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गोपेश्वर बाबू की स्मृति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यूनियनों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करना है। टूर्नामेंट के पहले दिन पांच मुकाबले खेले गए। सभी टीमें अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैदान में उतरीं। प्रतिभागियों के जोश और दर्शकों के उत्साह ने माहौल को और भी शानदार बना दिया।
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के जीएम संजय सिन्हा, ईआर हेड सौमिक रॉय, एडमिनिस्ट्रेशन हेड वीएन सिंह, इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, वायर प्रोडक्ट यूनियन के श्रीकांत सिंह, आशीष कुमार दास, भरत भूषण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन, टीएसपी डीआईएल वर्कर्स यूनियन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बी, टाटा पावर एम्प्लॉयी यूनियन और गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI