गुमला या पारसनाथ के गांव में सार्वजनिक रूप से पेड़ की छांव में ही होगी मुलाकात, जयराम महतो ने ट्विटर पर साझा किया वीडियो
पिछले दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिश्वा सरमा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहा, जिसमें उन्होंने JLKM (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के संस्थापक ‘टाईगर’ जयराम महतो संग चाय पर मुलाकात की इच्छा जताई थी। अब उसी इंटरव्यू का जवाब देते हुए JBKSS नेता जयराम महतो का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जयराम महतो ने सरमा के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि मुलाकात के लिए वह तैयार हैं, “लेकिन कुछ शर्तों के साथ”।
असम के माननीय मुख्यमंत्री @himantabiswa जी का न्योता स्वीकार है लेकिन एक शर्त है.. pic.twitter.com/i7EkKuuJwT
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) August 28, 2024
जयराम महतो ने स्पष्ट किया कि “यह मुलाकात असम के मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर पर झारखंड के गुमला या पारसनाथ के किसी गांव में, पेड़ की छांव में, सभी लोगों के सामने करनी होगी”। जयराम महतो, जो कुर्मी समाज के बीच खासे लोकप्रिय हैं और झारखंड की राजनीति में तेजी से उभर रहे हैं, ने कहा कि “अगर इन शर्तों पर सरमा सहमत होते हैं, तो उन्हें मुलाकात में कोई आपत्ति नहीं होगी”।
इस घटनाक्रम ने झारखंड की राजनीति को और भी दिलचस्प बना दिया है। जयराम महतो के प्रति भारतीय जनता पार्टी के नरम रुख के चलते, भविष्य में झारखंड की राजनीति में नए समीकरणों की संभावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
जयराम महतो ने इस वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से भी साझा किया है, जिससे यह घटना और भी अधिक चर्चा में आ गई है। अब देखना होगा कि हिमन्ता बिश्वा सरमा, जयराम महतो की शर्तों को स्वीकार करते हैं या नहीं।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ