जमशेदपुर : TISCO मेटलर्जिकल एंड फ्यूल को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा (AGM) शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को टाटा स्टील के टेक्निकल सभागार में आयोजित की गई। सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सुब्रतो मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में करीब 50 सदस्य शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में स्वर्गीय श्री रतन टाटा को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन विक्रम शर्मा ने किया।
प्रमुख निर्णय और घोषणाएं:
- सोसाइटी के सदस्यों को 10% लाभांश देने की घोषणा की गई।
- सदस्यों को ₹150 के मिठाई कूपन और ₹350 का गिफ्ट भी प्रदान किया जाएगा।
- एमरजेंसी लोन की सीमा ₹70,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दी गई है, जबकि ओर्डिनरी लोन की सीमा ₹1,80,000 से बढ़ाकर ₹3,00,000 कर दी गई है। कुल लोन सीमा अब ₹2,50,000 से बढ़ाकर ₹4,00,000 कर दी गई है।
- सोसाइटी में 15 साल पूरे करने वाले सदस्यों को अब ₹3,000 मिलेंगे, जो पहले ₹1,750 हुआ करते थे।
सोसाइटी के सचिव श्री सुनील ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि सोसाइटी अब पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है, जिससे सदस्यों को और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
बैठक में जगदीश लियांगो, सुब्रतो दास, राजेश सिंह, रंजीत सिंह, पूजा, आशुतोष मुखर्जी, बी बी भारती सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
इस बैठक के माध्यम से सोसाइटी ने अपने सदस्यों को और अधिक लाभकारी योजनाओं का हिस्सा बनाने का संकल्प किया और भविष्य में और बेहतर वित्तीय सेवाएं प्रदान करने का वादा किया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI