धर्मिक भावनाओं का उल्लंघन न हो, प्रशासन जल्द उठाए कदम – विश्व हिंदू परिषद (VHP)
जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद (धार्मिक पुंज, VHP) के जमशेदपुर केंद्र की ओर से पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रशासन को एक पत्र सौंपा गया है, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के नाम और चित्र वाले पटाखों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है। परिषद ने पत्र में उल्लेख किया है कि ऐसे पटाखों का उपयोग धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन है और इससे समाज में तनाव और असंतोष का माहौल बन सकता है।
पत्र में VHP के सोनारी नगर शाखा के उपाध्यक्ष आदित्य वर्मा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस साल दिवाली के मौके पर ऐसे पटाखों की बिक्री न हो। पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों का उपयोग करके बने पटाखों को जलाना धार्मिक मान्यताओं का अपमान है, और प्रशासन को तुरंत इस पर रोक लगानी चाहिए।
आदित्य वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समय पर इस मुद्दे पर कदम नहीं उठाए गए, तो संगठन और हिंदू समाज के लोग इसे गंभीरता से लेंगे और विरोध दर्ज करेंगे। इस मौके पर VHP के आदित्य वर्मा, धनजीत दुबे एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI