तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा Tirupati Mandir के प्रसादम् में पशु चर्बी के इस्तेमाल का आरोप लगाए जाने के बाद से विवाद गहराता जा रहा है। बीते दिन देर शाम इस मामले में आई लैब रिपोर्ट ने आरोपों की पुष्टि की, जिसके बाद विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर से नाराजगी जताई जा रही है।
जमशेदपुर स्थित हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति के संस्थापक Chintu Singh ने इस प्रकरण को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि Tirupati Mandir के प्रसादम् में पशु चर्बी का मिलाया जाना करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात है। सिंह ने मांग की कि इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। चिंटू सिंह ने कहा, “हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दोषियों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में केस दर्ज होना चाहिए।” उन्होंने सभी प्रमुख मन्दिर प्रबंधनों को सुझाव दिया कि प्रसादम् की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से लैब जांच कराई जानी चाहिए ताकि इस तरह की अनजानी मिलावटों से बचा जा सके।
सनातन उत्सव समिति ने केंद्र सरकार से एक सख्त कानून लाने की मांग की है, जिससे इस तरह के प्रकरणों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। साथ ही उन्होंने मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटाने की बात करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा, जिससे हिंदू धर्म से जुड़े मामलों का प्रबंधन सीधे तौर पर धार्मिक संगठनों द्वारा हो सके।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI