जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर इस वर्ष Bhagwati Seva Sangh ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक अनूठी पहल की है। संघ की कल आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 63 बच्चों को नि:शुल्क नया कपड़ा वितरण किया जाएगा, ताकि वे दुर्गा पूजा का आनंद बिना किसी अभाव के ले सकें। यह कार्यक्रम प्रकाशनगर हुरलूँग स्थित ग्रीन स्काई फाउंडेशन स्कूल में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की खासियत यह है कि इसे Bhagwati Seva Sangh के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में भगवती सेवा संघ के अध्यक्ष बिनीत जायसवाल ने कहा, हमारा उद्देश्य समाज के उन बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। दुर्गा पूजा सिर्फ धार्मिक त्योहार ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़ने का अवसर भी है। हम चाहते हैं कि हर बच्चा इस त्योहार का पूरा आनंद ले सके।
ग्रीन स्काई फाउंडेशन स्कूल में इस आयोजन के दौरान बच्चों को न केवल कपड़े वितरित किए जाएंगे, बल्कि उन्हें दुर्गा पूजा के महत्व और सांस्कृतिक धरोहर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI