महिला सशक्तिकरण के दावे पर फिर उठी अंगुली, BJP ने किया हेमन्त सरकार को घेरने का प्रयास
झारखंड में हेमन्त सरकार के कामकाज पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, जब जामताड़ा की पुलिस अधीक्षक (SP) निधि द्विवेदी को पदस्थापना के 48 घंटे के भीतर ही हटा दिया गया। गृह विभाग ने अचानक से श्रीमती द्विवेदी की जगह श्री एहतेशाम वकारिब को नया SP नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी। इस फैसले के बाद से सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार की इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग और तुष्टिकरण की नीति चरम पर है। उन्होंने हेमन्त सोरेन की कथनी और करनी में अंतर का हवाला देते हुए कहा कि कुछ ही दिनों पहले मुख्यमंत्री ने महिला पुलिस अधिकारियों को थाना इंचार्ज बनाने का वादा किया था। लेकिन 48 घंटे के भीतर ही SP निधि द्विवेदी को हटाने से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार के ये दावे सिर्फ दिखावे तक सीमित हैं।
अमर बाउरी ने आगे कहा कि इस प्रकार की घटनाएं महिला सशक्तिकरण के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास हैं, जिससे सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ