चंपाई सोरेन की गढ़ में CM Hemant Soren की हुंकार: कोल्हान की महिलाओं को 57 करोड़ की सौगात, BJP पर कसा तंज

CM Hemant Soren ने कहा – पहले दिन से ही हमारी सरकार अस्थिर करना चाहती थी भाजपा

  • सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला में महिलाओं को 57 करोड़ रुपए की राशि सौंपी
  • बीजेपी पर राज्य को अस्थिर करने का आरोप, चंपाई सोरेन के नाम का नहीं किया ज़िक्र
  • 40 लाख लोगों को पेंशन और किसानों का कर्ज माफ करने का उल्लेख
  • सत्ता में वापसी पर हर परिवार को एक लाख रुपए प्रतिमाह देने का वादा
सभा में मौजूद JMMSY लाभुक महिलाएं

सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया के रापचा फुटबॉल मैदान में कोल्हान प्रमंडल की महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत 57.39 करोड़ रुपए की राशि लाभुकों की बैंक अकाउंट में भुगतान किया। इस मौके पर अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा, हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का नाम नहीं लिया, जो इस इलाके के बड़े आदिवासी नेता हैं।

CM ने इस अवसर पर BJP पर राज्य में अशांति फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले पांच महीने से असम और छत्तीसगढ़ से नेताओं को बुलाकर राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि उनके शासनकाल में 40 लाख लोगों को पेंशन दी जा चुकी है, जो पिछली सरकार के मुकाबले दोगुनी है। उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार फिर सत्ता में आती है, तो राज्य के हर परिवार को एक लाख रुपए प्रति माह देने का वादा पूरा किया जाएगा।

लोगों का अभिवादन करते CM Hemant Soren

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के आदिवासी समुदाय के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, जिनमें आदिवासी महोत्सव का आयोजन और किसानों का कर्ज माफ करने का निर्णय शामिल है। इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुआ मंत्री कहा गुप्ता, मंत्री श्रीमती देवी देवी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा माझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, घाटशिता विधायक रामदास सोरेन, सहित कोल्हान के तीनों जिलों के I.N.D.I. गठबंधन के विधायक मौजूद रहे ।

 

saransh news - Kargil Vijay Diwas

SARANSH NEWS

अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।

Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!