जमशेदपुर: टाटा स्टील के इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स विभाग को निर्माण परियोजनाओं में वैल्यू इंजीनियरिंग के प्रभावी उपयोग के लिए इंडियन वैल्यू इंजीनियरिंग सोसाइटी (INVEST) द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं अंतरराष्ट्रीय वैल्यू इंजीनियरिंग कॉन्फ्रेंस में तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
यह विभाग लगातार चौथे वर्ष तकनीकी श्रेणी में सम्मानित हुआ। पुरस्कारों में गुथैया कासी अवार्ड, केएसआरएम शास्त्री अवार्ड और मोहता अवार्ड शामिल हैं।
गुथैया कासी अवार्ड, हॉट रोल्ड पिकलिंग ओर गैल्वनाइजिंग लाइन (HRPGL) प्रोजेक्ट के एग्जिट क्षेत्र में फिनिश्ड गुड्स (FG) कॉइल की लॉजिस्टिक ऑप्टिमाइजेशन पर उत्कृष्ट वैल्यू स्टडी के लिए दिया गया। टीम के सदस्यों में सुर्या प्रकाश प्रभाकर, पदारंजन महाराणा, विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे।
केएसआरएम शास्त्री अवार्ड जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर रनवे एंड सेफ्टी एरिया (RESA) के लिए वाहन अंडरपास की लागत अनुकूलन पर दी गई स्टडी के लिए प्रदान किया गया। इस टीम का नेतृत्व राज कुमार झा ने किया।
मोहता अवार्ड नोआमुंडी आयरन ओर माइंस में ओवरलैंड कन्वेयिंग सिस्टम (OLCS) के वैल्यू ऑप्टिमाइजेशन के लिए दिया गया। टीम का नेतृत्व पिनाकेश सरकार ने किया।
टाटा स्टील की इन उपलब्धियों ने वैल्यू इंजीनियरिंग में नवाचार और प्रभावी समाधानों की नई मिसाल कायम की है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI