जमशेदपुर की उद्यान संस्था ने अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर बिष्टुपुर सेंटर पॉइंट में विश्व एड्स दिवस मनाया। इस अवसर पर एचआईवी पीड़ितों और ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ी समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। कार्यक्रम में सदर अस्पताल पूर्वी सिंहभूम के साहिर पॉल, आईसीटीसी काउंसलर डॉ. रामचंद्र, एचआईवी काउंसलर अनीता, और टीएमएच के डॉ. रवि कौशल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं और डाला संगठन ने भी भाग लिया। इसमें कानूनी मुद्दों और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर विचार किया गया। चर्चा का मुख्य विषय था कि एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों और ट्रांसजेंडर समुदाय को किस प्रकार सहायता और सहयोग प्रदान किया जाए।
मुख्य अतिथि डॉ. साहिर पॉल ने इस अवसर पर एचआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में समानता प्रदान करने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन समाजसेवी पूर्वी घोष, डाला संगठन से जुड़े कई प्रतिनिधि, और स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में उद्यान संस्था की टीम, जिसमें अमरजीत, अर्पित, अंकिता, हेमा, अरुण और नीरज शामिल थे, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रयास के माध्यम से एचआईवी और ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की पहल की गई।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI